जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 क़ी सम्पूर्ण तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक
टेन न्यूज़ !! २१ अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 क़ी सम्पूर्ण तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि बूथ केंद्रों क़ी व्यवस्थाएं अच्छी होनी चाहिए l दिव्यांग मतदाताओं से वार्ता करने के उपरांत 77 बूथ ऐसे चिन्हित किये गये है, जहाँ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी l उन्होंने कहा कि 224 क्रिटकल बूथ चिन्हित है l चिन्हित बूथों पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये l
उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ में पेयजल, टॉयलेट आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए l कहा कि पूर्व के निर्वाचनों में पाया गया है कि खान-पान की समाग्री खरीददारी हेतु लोग इधर – उधर भटकते हुए पाये गये,जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार उन्होंने मतगणना स्थल मंडी परिसर कन्नौज में जलपान की व्यवस्था हेतु एक स्टॉल लगवाएं जाने के निर्देश दिए l
उन्होने कहा कि मतदाता कार्मिकों को लाने-लेजाने हेतु 650 छोटी एवं 350 बड़ी बसों की व्यवस्था की जायेगी l कहा कि बसों के फिटनेस की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए l उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता कार्मिक बीमार न हो इसलिए उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाये l उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाये l कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए l कहा कि निर्वाचन से संबंधित थानो में अनुमतियों में किसी प्रकार का विलम्भ न हो l
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि संबंधित उपस्थित रहें l