किसानों के हित में समयबद्ध रूप से फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य पूर्ण करें : जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! ०२ नवम्बर २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज।
जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया किसानों के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से किसानों को भूमि स्वामित्व, ऋण, बीमा, अनुदान एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि मृतक, भूमिहीन एवं मिसमैच जैसे प्रकरणों का अद्यतन और शुद्ध डेटा शीघ्र तैयार किया जाए, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से संपन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा 7 नवम्बर 2025 तक फॉर्मर रजिस्ट्री से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इसका सीधा लाभ जिले के किसानों को मिलना है। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि यदि कार्यवाही के दौरान किसी स्तर पर कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित अधिकारी तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री देवेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस श्री अर्पित कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
टेन न्यूज़ कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट







