64 Views
परशरामपुर निवासी कृषक वागेश कुमार कृषक की बेटी ने हाईस्कूल में 77.16% अंक पाकर आर्य कन्या इंटर कालेज समेत माता-पिता का नाम किया रोशन
टेन न्यूज़ !! २२ अप्रैल २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
हाईस्कूल में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाईस्कूल में ग्राम परशरामपुर निवासी कृषक वागेश कुमार की पुत्री सुचिता देवी ने आर्य कन्या इंटर कालेज मीरानपुर कटरा से हाईस्कूल में 77.16% अंक पाकर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया।
सचिता देवी ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढ़ाई गांव के सरकारी विद्यालय कम्पोजिट स्कूल परशरामपुर से पूर्ण करने के बाद नगर के आर्य कन्या इंटर कालेज में पढ़ाई कर रही हैं।
सुचिता देवी के हाईस्कूल उत्तीर्ण होने पर आर्य कन्या इंटर कालेज मीरानपुर कटरा व कम्पोजिट स्कूल परशरामपुर के टीचरों एवं ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं प्रदान की व गांव में खुशी का माहोल है।