थाना समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी ने सुनी जनता की शिकायतें

टेन न्यूज़ ii 09 नवम्बर 2025 ii रिपोर्टर : नीरज प्रताप सिंह
लोकेशन : छिबरामऊ (कन्नौज)
नवंबर माह के दूसरे शनिवार को थाना सौरिख परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तहसील छिबरामऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार ने जनता की शिकायतें सुनीं।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग से संबंधित दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही राजस्व कर्मचारियों की मदद से किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी और एसएचओ सौरिख ने जनता से सीधा संवाद स्थापित किया, जिससे पुलिस प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सहयोग, विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत किया जा सके।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें उच्च अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़ें।
टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ (कन्नौज) से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट






