मुख्य मार्ग पर दबंगों ने किया कब्ज़ा, विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट
टेन न्यूज़ !! १३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
जनपद कन्नौज की तहसील तिर्वा क्षेत्र के सिकरौरी गांव में दबंगों द्वारा मुख्य मार्ग पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। कब्ज़े का विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
गांव निवासी कमला देवी पत्नी ज्ञान सिंह एवं जूली ने इस संबंध में एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक कन्नौज को सौंपा है। पीड़िताओं ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग लोग जबरन सार्वजनिक मार्ग पर निर्माण कार्य करा रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि कब्जा हटवाया जाए तथा आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
गांव में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर कब्जा होने से आवागमन बाधित हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चंद्र की रिपोर्ट







