कटरा विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिले भाजपा नेता सत्यभान सिंह, मिशन 2027 को लेकर तेज की जनसंपर्क गतिविधियाँ
टेन न्यूज़ !! १७ नवम्बर २०२५ !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा। कटरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए भाजपा नेता सत्यभान सिंह ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। शुक्रवार को वे क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और ग्राम पंचायतों में पहुंचे, जहां स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना।
सत्यभान सिंह ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि कटरा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार सक्रिय हैं और पार्टी के दिशानिर्देशों के तहत जनता से जुड़कर जमीनी मुद्दों का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने की बात कही।
जनसंपर्क के दौरान कई बुजुर्गों और महिलाओं ने क्षेत्र की समस्याओं को उनके सामने रखा, जिनमें नालों की सफाई, आवागमन की दिक्कतें और कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी प्रमुख रहीं। भाजपा नेता ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष उठाया जाएगा तथा शीघ्र समाधान का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी उनके इस संपर्क अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि स्तर पर ऐसी नियमित संवाद प्रक्रिया आवश्यक है।
सत्यभान सिंह का यह दौरा कटरा विधानसभा में भाजपा के मिशन 2027 के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।







