लखनऊ–दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, साइड में खड़ी एटिका कार को डीसीएम ने मारी टक्कर, कार खाई में गिरी
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्रगत लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खिरिया–बटलैया के बीच मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी एक एटिका कार में तेज रफ्तार और अनियंत्रित डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार उछलकर खाई में जा गिरी। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ग्राम खिरिया सट्टू निवासी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि वे किसी कार्य से लौटते समय थकान महसूस होने पर अपनी कार को साइड में खड़ा कर आराम कर रहे थे। तभी कटरा की ओर से आ रही एक अनियंत्रित डीसीएम ने अचानक उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार नीचे खाई में जा गिरी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
डीसीएम चालक की पहचान अतुल कुमार, निवासी सिम्बाली बड़ा, थाना समभाव (बिजनौर) के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि वह मेरठ से बिहार माल लेकर जा रहा था और कटरा पहुंचने से पहले उसने शराब का सेवन किया था। नशे के कारण वाहन पर नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला लापरवाही व नशे में वाहन चलाने का माना जा रहा है।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग पर गहरी नाराज़गी जताई। लोगों ने प्रशासन से ऐसे चालक और वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट







