कटरा में यातायात, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर एएसपी व सीओ का पैदल निरीक्षण

टेन न्यूज़ ।। 22 नवंबर 2025 ।। रिपोर्ट : पप्पू अंसारी
लोकेशन: शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना में रविवार को एएसपी दीक्षा भवरें और पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने कटरा कस्बे में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मुख्य चौराहे से बाजार क्षेत्र तक पैदल चलते हुए पुलिस की सक्रियता, सुरक्षा प्रबंधों और यातायात व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा हेलमेट और सीटबेल्ट की नियमित जांच की जाए।
साथ ही बाजार में अनावश्यक जाम की स्थिति न बनने देने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने दुकानदारों से बातचीत कर सुझाव भी सुने और उन्हें पुलिस कार्यवाहियों में सहयोग करने को प्रोत्साहित किया।
पुलिस टीम ने बाजार में खड़े अवैध वाहनों को हटवाया और राहगीरों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया।
निरीक्षण के दौरान कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, उपनिरीक्षक सागर मानव, रूपकिशोर सिंह और अनुज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने पैदल निरीक्षण को सराहनीय पहल बताया और कहा कि इससे पुलिस-जन सहयोग मजबूत होगा तथा कस्बे में सुरक्षा और बेहतर होगी। टेन न्यूज के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






