धनेला गांव के पास हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र-पुत्री गंभीर रूप से घायल

टेन न्यूज ।। 22 नवंबर 2023 ।। रिपोर्ट : पप्पू अंसारी
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र के धनेला गांव के पास शनिवार को हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में गोपी, उसके पिता सुरेश, बहन दुर्गा और एक महिला बुरी तरह जख्मी हुए, जिन्हें पुलिस और राहगीरों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धनेला निवासी गोपी अपने पिता को दवा दिलाने तिलहर जा रहा था। साथ में उसकी बहन और पत्नी भी मौजूद थीं। जैसे ही ई-रिक्शा गांव के पास पहुंचा, पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
इसी दौरान समाजसेवी एवं किसान नेता जीशान रज़ा खां मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाकर घायलों की सहायता की, पुलिस को सूचना दी और लोगों के साथ मिलकर घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त नियंत्रण और आरोपी चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस घटना की जांच में जुटी है। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






