पुलिस लाइंस कन्नौज में “पुलिस झंडा दिवस” का गरिमामय आयोजन, एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने फहराया पुलिस ध्वज, पढ़कर सुनाया डीजीपी का संदेश
टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन : कन्नौज
जनपद कन्नौज में रविवार को “पुलिस झंडा दिवस” बड़े ही सम्मान और अनुशासन के साथ मनाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित क्वार्टर गार्द पर आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।
एसपी ने अपने उद्बोधन में पुलिस ध्वज के गौरवशाली इतिहास और उत्तर प्रदेश पुलिस की शौर्य परंपरा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश का पहला राज्य पुलिस बल है जिसे उसके अनुकरणीय साहस, कर्तव्यपरायणता और उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 23 नवंबर 1952 को यह गौरवपूर्ण पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। यह ध्वज पुलिस बल की एकता, सम्मान और त्याग का प्रतीक है।
समारोह के दौरान एसपी द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। संदेश में सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा व समर्पण के साथ निर्वहन करने तथा पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने की प्रेरणा दी गई।
पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के साथ ही जनपद के सभी थानों और चौकियों में भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विधिवत पुलिस ध्वज फहराकर “पुलिस झंडा दिवस” मनाया गया। पूरे जनपद में इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने शपथ लेकर राज्य और जनता की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। टेन न्यूज़ के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट







