मीरानपुर कटरा नगर की गलियों में ठेकेदार का उत्पात, सराय मोहल्ले की सड़क बनी मुसीबत
टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा (शाहजहाँपुर)।
नगर की सराय मोहल्ला स्थित मुख्य गली इन दिनों बदहाली की मार झेल रही है। आरोप है कि एक ठेकेदार द्वारा बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के पूरी गली को खोद दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों का घर तक पहुँचना भी मुश्किल हो गया है।
गली में बड़े-बड़े गड्ढे और उखड़ी मिट्टी के कारण कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। वहीं बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह रास्ता पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे मजबूर होकर घंटों घर के बाहर फँसे रहते हैं, जबकि ठेकेदार शिकायतों को अनसुना कर रहा है।
पीड़ितों ने बताया कि नगर में विकास कार्यों के नाम पर लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन व सम्बन्धित विभाग से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि गली को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जा सके और लोगों को राहत मिले।







