व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा को एसपी ने लगाए रैंक प्रतीक
टेन न्यूज़ !! २४ नवम्बर २०२५ !! डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर में नवागंतुक प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक शुभम वर्मा का व्यवहारिक प्रशिक्षण पूरा होने पर सोमवार को पुलिस कार्यालय में एक सादे але सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने उन्हें रैंक प्रतीक (स्टार) लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौजूद रहीं।
एसपी ने शुभम वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि निष्ठा, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता पुलिस सेवा की असली पहचान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि क्षेत्राधिकारी के रूप में शुभम वर्मा आगे भी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और पूरे समर्पण के साथ निभाएंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि पुलिस सेवा में नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता, त्वरितता और पारदर्शिता बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़कर कार्य करना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिसिंग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिकारियों ने शुभम वर्मा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।







