कटरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से घोड़ा बग्गी क्षतिग्रस्त, एक घोड़े की मौत — तीन युवक घायल
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर। बीती रात जलालाबाद राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने घोड़ा बग्गी में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे में बग्गी पर सवार तीन युवक भी घायल हुए हैं। इनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम थाना खुदागंज के ग्राम दीपपुर निवासी वसीम, कयूम पुत्रगण रहीम, और संतोष पुत्र रमेश थाना जैतीपुर क्षेत्र के लालपुर बड़ा गांव में बारात की चढ़ाई करवाने घोड़ा बग्गी लेकर गए थे। समारोह समाप्त कर वे रात में वापस लौट रहे थे।
रात लगभग 11 बजे, जब बग्गी ग्राम नगरिया थाना कटरा के सामने पहुँची, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने तेज़ रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बग्गी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक घोड़े की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बग्गी पर बैठे वसीम, संतोष और कयूम भी हादसे में घायल हुए। कयूम को गंभीर हालत में कटरा के जनसेवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद बग्गी स्वामी मो. उमर पुत्र नौशे निवासी दीपपुर ने थाना कटरा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बग्गी क्षतिग्रस्त होने और घोड़े की मौत की तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही







