मतदाता अपने बीएलओ को गणना प्रपत्र अवश्य उपलब्ध कराएं : धर्मेंद्र प्रताप सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! डीपी सिंह@डेस्क, शाहजहांपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाने के लिए जनपद में कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मतदाता अपने-अपने बीएलओ के पास पहुंचकर गणना प्रपत्र भरने और डिजिटाइजेशन हेतु फीडिंग कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराया।
बीएलओ द्वारा फॉर्म वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की जा रही है। गणना प्रपत्र भरने में प्रत्येक विवरण को ध्यानपूर्वक भरा जाए। सभी लोग विशेष सहयोग प्रदान करें फॉर्म की फीडिंग और डिजिटाइजेशन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी बीएलओ अपने कार्य को समय से पूरा करें। कोई पात्र मतदाता छूटने न पाए।







