जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

शाहजहाँपुर से बड़ी खबर: कटरा पुलिस ने 12 घंटे में विवाहिता की हत्या का किया खुलासा, बोलेरो कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

25 Views

शाहजहाँपुर से बड़ी खबर: कटरा पुलिस ने 12 घंटे में विवाहिता की हत्या का किया खुलासा, बोलेरो कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार



टेन न्यूज़ ii 29 नवंबर 2025 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुऱ कटरा/शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर जनपद की कटरा पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती दीक्षा भवरे तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल की टीम को यह बड़ी सफलता मिली।

घटना 28 नवंबर की है, जब ग्राम पलुऊरा निवासी रामकुमार ने अपनी पत्नी छाया देवी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाते हुए थाना कटरा में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपियों में अजयपाल उर्फ रविन्द्र, उसकी पत्नी बेबी, भाई रंजीत तथा रंजीत का नाबालिग पुत्र शोभित शामिल थे।

गंभीर अपराध की सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर 29 नवंबर सुबह करीब 8:49 बजे ग्राम सहमापुर तिराहे से मुख्य अभियुक्त अजयपाल और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभियुक्ता बेबी और 16 वर्षीय बाल अपचारी शोभित को विधि सम्मत निगरानी में लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार नंबर UP24 AC 8629 को भी धारा 207 MV Act के तहत सीज़ कर लिया।

जनपदीय फील्ड यूनिट की मदद से अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम बहगुल नदी किनारे मढ़ैया घाट पहुँची, जहां मृतका के शव को जलाया गया था। वहां से छाया देवी के 4 बिछुए, हड्डियों के अवशेष और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए गए।

मुख्य आरोपी अजयपाल के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज है, जबकि अन्य तीनों का आपराधिक इतिहास वर्तमान मुकदमे तक सीमित है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल, उ0नि0 गौरव कुमार, का0 आशीष विकल, का0 आशीष कुमार तथा म0का0 आरती शामिल रहे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया। कटरा पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

शाहजहाँपुर से बड़ी खबर: कटरा पुलिस ने 12 घंटे में विवाहिता की हत्या का किया खुलासा, बोलेरो कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
25 Views

शाहजहाँपुर से बड़ी खबर: कटरा पुलिस ने 12 घंटे में विवाहिता की हत्या का किया खुलासा, बोलेरो कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार



टेन न्यूज़ ii 29 नवंबर 2025 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुऱ कटरा/शाहजहांपुर


शाहजहाँपुर जनपद की कटरा पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या कांड का खुलासा करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती दीक्षा भवरे तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर सुश्री ज्योति यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल की टीम को यह बड़ी सफलता मिली।

घटना 28 नवंबर की है, जब ग्राम पलुऊरा निवासी रामकुमार ने अपनी पत्नी छाया देवी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाते हुए थाना कटरा में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपियों में अजयपाल उर्फ रविन्द्र, उसकी पत्नी बेबी, भाई रंजीत तथा रंजीत का नाबालिग पुत्र शोभित शामिल थे।

गंभीर अपराध की सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर 29 नवंबर सुबह करीब 8:49 बजे ग्राम सहमापुर तिराहे से मुख्य अभियुक्त अजयपाल और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभियुक्ता बेबी और 16 वर्षीय बाल अपचारी शोभित को विधि सम्मत निगरानी में लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार नंबर UP24 AC 8629 को भी धारा 207 MV Act के तहत सीज़ कर लिया।

जनपदीय फील्ड यूनिट की मदद से अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम बहगुल नदी किनारे मढ़ैया घाट पहुँची, जहां मृतका के शव को जलाया गया था। वहां से छाया देवी के 4 बिछुए, हड्डियों के अवशेष और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए गए।

मुख्य आरोपी अजयपाल के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज है, जबकि अन्य तीनों का आपराधिक इतिहास वर्तमान मुकदमे तक सीमित है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल, उ0नि0 गौरव कुमार, का0 आशीष विकल, का0 आशीष कुमार तथा म0का0 आरती शामिल रहे।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया। कटरा पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment