विश्व एड्स दिवस पर शाहजहाँपुर में जागरूकता रैली, सीडीओ ने दिखाई हरी झंडी

टेन न्यूज़ ii 02 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : डेस्क न्यूज़
लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में 1 दिसम्बर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक वृहद रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई इस जनजागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वर्ष की थीम “बाधाएं दरकिनार, एचआईवी पर सशक्त प्रहार” को ध्यान में रखते हुए प्रतिभागियों ने बैनर-पोस्टरों के जरिए संदेश प्रसारित किए।
रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर सीएमओ कार्यालय परिसर में जाकर संपन्न हुई। इसमें जिले के अनेक शिक्षण संस्थानों — आर्य महिला इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, देवी प्रसाद इंटर कॉलेज, आर्य महिला डिग्री कॉलेज, जीआईएफ कॉलेज — सहित स्काउट-गाइड बैंड के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर लोगों को एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने एवं जांच-उपचार की जरूरत समझाने का संदेश देते आगे बढ़ते रहे।
इसके साथ ही सार्वजनिक ग्रामीण विकास संस्थान टी.आई. शाहजहांपुर, एनजीओ प्रतिनिधि एवं एनएसीपी स्टाफ भी रैली में शामिल हुए। अधिकारियों ने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना ही एचआईवी/एड्स से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सामूहिक प्रयासों से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट






