मीरानपुर कटरा हुलासनगरा ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो ग्रामीणों की मौत, एक गंभीर
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
लखनऊ–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हुलासनगरा ओवरब्रिज पर गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भमौरी के मझरा गौटिया निवासी मोहित कुशवाहा, पप्पू मौर्य, तथा ग्राम भमौरी के संजीत यादव एक ही बाइक पर बरेली से कटरा की ओर लौट रहे थे। ओवरब्रिज पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया।
घटना के बाद तीनों को गंभीर अवस्था में तत्काल बरेली के अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान पप्पू मौर्य (32 वर्ष) और संजीत यादव (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। तीसरा युवक मोहित कुशवाहा गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन ग्रामीणों में से दो की मौत की सूचना अस्पताल से प्राप्त हुई है। अज्ञात वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।







