जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

तिलहर में सजी मुशायरे की महफ़िल, शायरों के कलाम पर गूंजती रही वाह-वाही

By Ten News One Desk

Published on:

126 Views

तिलहर में सजी मुशायरे की महफ़िल, शायरों के कलाम पर गूंजती रही वाह-वाही



टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर  नगर में “मुख़्तार-ए-दो आलम” सोशल वेलफेयर सोसाइटी के आयोजकत्व में शनिवार देर शाम एक भव्य मुशायरे का आयोजन किया गया। चौहटियां बाजार स्थित ग्लोब पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस साहित्यिक महफ़िल में स्थानीय व दूरदराज से आए शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जर्रार तिलहरी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अजय अवस्थी, वरिष्ठ शिक्षक खुर्शीद साहब और आमिर मियां के सानिध्य में हुई। इस अवसर पर पत्रकारों व वरिष्ठ जनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रबल और मिर्ज़ा फिरोज बेग ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे साहित्यिक आयोजन न केवल अदब की सेवा करते हैं, बल्कि समाज को जोड़ने का भी काम करते हैं। उन्होंने सोसाइटी के सामाजिक व साहित्यिक प्रयासों की सराहना की।

मास्टर शाहिद अली के संचालन में शायरों ने एक से बढ़कर एक अशआर पेश किए। असगर यासिर, हमीद खिज़र, मनोज “प्रबल”, जर्रार तिलहरी, रईस तिलहरी, शायरा गुलिस्तां खान, अजय अवस्थी, अर्शियन अर्श, वाजिद हुसैन वाजिद, उवैस खां शिफा, इब्ने हसन, शमशाद आतिफ, साजिद सफदर, रेहान ताबिश सहित कई शायरों ने अपने कलाम से खूब तालियां बटोरीं।

देर रात तक चले मुशायरे में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे और अदबी रंग में रंगे नजर आए।

तिलहर में सजी मुशायरे की महफ़िल, शायरों के कलाम पर गूंजती रही वाह-वाही

Published On:
---Advertisement---
126 Views

तिलहर में सजी मुशायरे की महफ़िल, शायरों के कलाम पर गूंजती रही वाह-वाही



टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर  नगर में “मुख़्तार-ए-दो आलम” सोशल वेलफेयर सोसाइटी के आयोजकत्व में शनिवार देर शाम एक भव्य मुशायरे का आयोजन किया गया। चौहटियां बाजार स्थित ग्लोब पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित इस साहित्यिक महफ़िल में स्थानीय व दूरदराज से आए शायरों ने अपने बेहतरीन कलाम पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुशायरे की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जर्रार तिलहरी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार अजय अवस्थी, वरिष्ठ शिक्षक खुर्शीद साहब और आमिर मियां के सानिध्य में हुई। इस अवसर पर पत्रकारों व वरिष्ठ जनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रबल और मिर्ज़ा फिरोज बेग ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे साहित्यिक आयोजन न केवल अदब की सेवा करते हैं, बल्कि समाज को जोड़ने का भी काम करते हैं। उन्होंने सोसाइटी के सामाजिक व साहित्यिक प्रयासों की सराहना की।

मास्टर शाहिद अली के संचालन में शायरों ने एक से बढ़कर एक अशआर पेश किए। असगर यासिर, हमीद खिज़र, मनोज “प्रबल”, जर्रार तिलहरी, रईस तिलहरी, शायरा गुलिस्तां खान, अजय अवस्थी, अर्शियन अर्श, वाजिद हुसैन वाजिद, उवैस खां शिफा, इब्ने हसन, शमशाद आतिफ, साजिद सफदर, रेहान ताबिश सहित कई शायरों ने अपने कलाम से खूब तालियां बटोरीं।

देर रात तक चले मुशायरे में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे और अदबी रंग में रंगे नजर आए।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment