• Thu. Nov 21st, 2024

शाहजहांपुर में सक्सेना परिवार की दो कन्याओं का विवाह आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति ने संपन्न कराया

Bytennewsone.com

Apr 27, 2024
51 Views

शाहजहांपुर में सक्सेना परिवार की दो कन्याओं का विवाह आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति ने संपन्न कराया



टेन न्यूज़ !! २७ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


सामाजिक धार्मिक आयोजनों में सदैव तत्पर रहने वाली सामाजिक संस्था आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान कमजोर परिवारों की सदैव मदद करती आ रही है

इसी उद्देश्य से शहर के कमजोर परिवार की दो कन्याओं का एक साथ विवाह होना था जिसकी जिम्मेदारी समिति ने लेते हुए 25 अप्रैल को रामचरन लाल धर्मशाला खिरनी बाग में धूमधाम से दोनों कन्याओं का विवाह संपन्न कराया शहर निवासी कु. काजल सक्सेना एवं कु. शिवांगी सक्सेना के माता-पिता ने आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज वाजपेयी से संपर्क करके बताया की दोनों कन्याओं का एक साथ विवाह होना है

जिस पर समिति ने विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए विवाह संपन्न कराने की जिम्मेदारी ली और 25 अप्रैल को विवाह तय किया खिरनी बाग धर्मशाला को खूब अच्छे से सजाया गया देर रात दोनों बाराते आई जनातियों एवं बारातियों ने डीजे पर जमकर नृत्य किया द्वारचार का पूजन उपरांत जयमाल के बाद बारातियों का स्वागत समिति के प्रदेश सचिब नीरज बाजपेई प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश जिला अध्यक्ष सचिन बाथम संरक्षक प्रदीप चतुर्वेदी संरक्षक राजेश सक्सेना एवं महानगर अध्यक्ष अतुल मौर्य आयुष गुप्ता सोनू अवस्थी एवं राजीव ने किया

इस अवसर पर बड़े बुजुर्गों ने बर बधू को आशीर्वाद दिया समिति द्वारा संपन्न कराया गया 122 वा विवाह था इससे पहले भी समिति 120 कमजोर परिवार एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कर चुकी है गुरुवार को खिरनी बाग स्थित रामचरन लाल धर्मशाला में विवाह की सारी रस्में पूरी हुई द्वारचार पूजन उपरांत जय माल कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके उपरांत बारातियों का स्वागत समिति की ओर से किया गया

समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सभी अतिथियों एवं बारातियों को जयमाल के बाद भोजन कराया इस पुनीत एवं भव्य आयोजन को देखकर सभी ने समिति सराहना की जय माल एवं भोजन उपरांत अगले दिन प्रातः शुक्रवार को आचार्य जी के द्वारा हवन पूजन के साथ फेरे संपन्न कराए गए इसके बाद कन्या की विदाई की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed