खून के रिश्ते का खूनी अंत: चाचा ने भतीजे को गाड़ी से कुचलकर उतारा मौत के घाट
टेन न्यूज़ ii 29 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो
रायबरेली/बछरावां।
जनपद रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खून के रिश्ते में बंधे एक सगे चाचा ने ही अपने भतीजे की बेरहमी से हत्या कर दी।
शुरुआत में यह मामला सड़क हादसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
मामला बछरावां थाना क्षेत्र के छुटकवा खेड़ा पुलिया का है, जहां 1 दिसंबर को शिवगढ़ निवासी अभिषेक यादव का क्षत-विक्षत शव सड़क किनारे मिला था। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने इसे हिट एंड रन की घटना माना, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट और सर्विलांस जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।
जांच में सामने आया कि हत्या का मास्टरमाइंड मृतक का सगा चाचा रामचंद्र यादव है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अभिषेक शराब के नशे में आए दिन घर में हंगामा करता था और अपनी चचेरी बहन के साथ अश्लील हरकतें करता था।
इसी आक्रोश और बदनामी के डर से चाचा ने अपने साथियों रमेश यादव और विजय यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
आरोप है कि आरोपियों ने ईको गाड़ी से अभिषेक को कई बार कुचलकर उसकी हत्या की और शव को पुलिया के पास फेंक दिया।
पुलिस ने रामचंद्र यादव और रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना ने समाज में रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Ten न्यूज के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट






