जमीनी विवाद में दलित परिवार पर जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

टेन न्यूज़ !! ०२ जनवरी २०२५ !! रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन : रायबरेली
रायबरेली जिले के चंदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊगर्वी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा दलित परिवार पर किए गए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई।
आरोप है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर चले आ रहे विवाद में एक पक्ष ने समझौते को दरकिनार कर जबरन कब्जे का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर दलित परिवार पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया।
पीड़ित राजकुमार धोबी का कहना है कि थाने में यह सहमति बनी थी कि राजस्व टीम की पैमाइश तक कोई पक्ष जमीन में हस्तक्षेप नहीं करेगा, इसके बावजूद विपक्षियों ने खूंटा गाड़ दिया।
विरोध करने पर दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट






