74 Views
तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्वार निवासी युवक का बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में शव बरामद
टेन न्यूज़ !! ०७ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव ग्वार निवासी युवक का बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में शव बरामद हुआ है। मृतक बीते दिन वहां अपनी ननिहाल में गया था। मृतक की जेब से आधार और ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए उसकी शिनाख्त होने पर तिलहर कोतवाली सूचना पहुंची। मृतक के परिजन सूचना मिलते ही शीशगढ़ रवाना हो गए है।
तिलहर पुलिस को बरेली के शीशगढ़ थाने से मैसेज मिला कि तिलहर के गांव ग्वार निवासी मनोज वर्मा पुत्र राम निवास वर्मा का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना ग्वार मृतक के परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही मृतक की मां और भाई गंतव्य को रवाना हो गए।
परिजनो के मुताबिक रविवार को मनोज शीशगढ़ क्षेत्र के गांव जगत में अपनी ननिहाल जाने की कहकर निकला था।