99 Views
नगर के नंद किशोर बाल बिद्या मन्दिर में बनाना डे मनाकर बच्चों ने जमकर एंज्वॉय किया
टेन न्यूज़ !! १७ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
नगर के प्रसिद्ध नंद किशोर बाल बिद्या मन्दिर में बनाना (केला) डे मनाया गया ।इस दौरान बच्चों ने जमकर एंज्वॉय किया ।
बुधबार को नंद किशोर बाल बिद्या मन्दिर में बनाना डे मनाया गया ।
इस दौरान अध्यापिकाओं ने बच्चों के बनाना के भेषभूषा में तैयार कराया और फिर बनाना बने बच्चों ने अपनी अपनी विशेषताएं बताई । इस दौरान गीत प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने जमकर मनोरंजन किया ।
अंत मे प्रधानाचार्य सीमा परवीन ने बच्चों को नास्ते में केला खाने के लिए कहा और बच्चों को केले वितरण किये गए ।