श्री राम कथा : ग्राम ढका में चल रही श्री राम कथा का सप्तम दिवस पर संकेत शुक्ला रामायणी द्वारा हनुमान जी के लंका पहुंचने का प्रसंग सुनाया
टेन न्यूज़ !! २४ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। क्षेत्र के ग्राम ढका में चल रही श्री राम कथा का सप्तम दिवस पर संकेत शुक्ला रामायणी द्वारा हनुमान जी के लंका पहुंचने का प्रसंग सुनाया।
कथा व्यास ने कहा कि हनुमान जी माता सीता की सुधि लेने लंका में जा पहुंचे उन्होंने कहा कि तुलसीदास द्वारा रचित कवितावली में बतलाया गया कि हनुमान की पूंछ उखाड़ने के लिए रावण स्वयं गया था जो लोग संत विद्वान की प्रतिष्ठा रूपी पूछ उखाड़ने की चेष्टा करते हैं उनकी स्वयं प्रतिष्ठा भंग हो जाती हैं
शंकर और माता पार्वती की सुंदर सुंदर झाकियों ने पधारे हुए सभी भक्त जनों को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अजमल ठाकुर श्यामवीर सिंह उनकी धर्मपत्नी सोनी सिंह राजपाल सिंह गुड्डी देवी
माहेंदर सिंह कलक्टर सिंह सरस्वती केशलता उमा सोनपाल सिंह सरनाम सिंह नरेशपाल रतिपाल वर्तमान प्रधान राजेश सिंह मुनेन्द्र सिंह ऋषिपाल आदि भक्त मौजूद रहे।