62 Views
श्री शनिदेव जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान, विशेष आरती के बाद होगा विशाल भंडारा
टेन न्यूज़ !! ०६ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
गुरुवार को श्री शनि जयंती के अवसर पर नगर के सुभाष कॉलोनी स्थित गीता मंदिर परिसर में विराजमान एवं विश्व विख्यात नवग्रह एवं बारह राशि समन्वय श्री शनिदेव मंदिर के मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान और विशेष आरती तथा भंडारा किया जाएगा
यह जानकारी मंदिर के संस्थापक सदस्य पंकज सहनी दी है । उन्होंने बताया कि अपरान्ह चार बजे धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होगा । सायं सात बजे विशेष आरती के भोग अर्पण कर शनि देव की इच्छा तक भंडारा होगा ।