नल में लगे मोटर का करंट लगने से युवती की मौत
टेन न्यूज़ !! ०८ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
युवती नल से पानी भरने के लिए गई थी। नल में लगे मोटर का करंट नल में आ गया। जिससे युवती को करंट लग गया जिससे युवती की मौत हो गई। युवती की मां उसे छुड़ाने गई वह भी करंट की चपेट से घायल हो गई।
युवती की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ला खलील कटरा निवासी मुरारी की 28 वर्षीय पुत्री नीलम एक सप्ताह पहले अपनी ससुराल से यहां मायके आई हुई थी। उसका पति विमलेश भी यहीं पर थे। बताया कि घर पर लगे नल पाइप के नीचे बिजली की मोटर लगी थी।
उससे नल में करंट आ रहा था। नीलम नल से पानी लेने के लिए गई। और नल में आ रहे करंट से वह उसमें चिपक गई इसी दौरान उसकी पत्नी 60 वर्षीय कमला उसे छुड़ाने के लिए दौड़ी तब वह भी उसके साथ चिपक गई। घर पर मौजूद नीलम के पति विमलेश ने डंडा लेकर उन दोनों को छुड़ाया दोनों फर्श पर गिर गई।
तत्काल दोनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसकी नीलम को मृत घोषित कर दिया। उसकी मां कमला के हाथ में करंट लगने से सूजन आ गई है बह बाल बाल बच गई। सुबह ससुराली नीलम के शव को उसकी ससुराल ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।