रुद्रपुर स्थित गुरुकुल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नौ जून को विश्व कीर्तिमान महासमारोह का आयोजन होगा
टेन न्यूज़ !! ०८ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नौ जून को विश्व कीर्तिमान महासमारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गुरुकुल के ब्रह्मचारी योगासन, व्यायाम और शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करके नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
वर्तमान में ब्रह्मचारी शारीरिक प्रदर्शन के अभ्यास में जुटे हुए हैं। गुरुकुल महाविद्यालय के संचालक प्रणव आर्य ने बताया कि नौ जून को शाम 4:00 से 7:00 बजे तक गुरुकुल महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, राजनेताओं और गणमान्य जनों की उपस्थिति में गुरुकुल के छात्र 11 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 9 से 15 वर्ष आयु वर्ग के ब्रह्मचारी तीन घंटे का लगातार शीर्षासन, एक घंटे में 600 सूर्य नमस्कार, लगातार 150 मीटर मयूर चाल, लगातार 6 घंटे कपालभाति-प्राणायाम, जिमनास्टिक में 30 सेकंड में 30 बैक फ्लिप, लगातार 6000 पहलवानी बैठक करके विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे।