• Fri. Oct 18th, 2024

थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Bytennewsone.com

Jun 13, 2024
71 Views

थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! १३ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में वांछित 25000/- रू0 का इनामिया अभियुक्त शंकर बाल्मिकी तथा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त भन्नु बाल्मिकी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 12.06.2024 को कोतवाली

गुरसहायगंज पुलिस द्वारा थाना गुरसहायगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 623/2022 धारा 457/380/411भादवि, मु0अ0सं0 731/2022 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 113/2023 धारा 457/380/411भादवि में वांछित 25,000/- रु0 का इनामिया अभियुक्त शंकर बाल्मीकि पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी मो0 बगिया फजल इमाम थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को डुंडवाबुजुर्ग अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।

तथा भुन्नू बाल्मीकि वर्ष पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी मो0 बगिया फजल इमाम थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ डुंडवाबुजुर्ग अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त भुन्नू बाल्मीकि के विरुद्ध थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0सं0- 364/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये दोनों अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया जेल ।

नाम पता अभियुक्तगण –
1. शंकर बाल्मीकि पुत्र स्व0 बाबूराम उम्र करीब 25 वर्ष नि0 मो0 बगिया फजल इमाम थाना कोतवाली कन्नौज ।
2. भुन्नू बाल्मीकि पुत्र स्व0 बाबूराम उम्र करीब 27 वर्ष नि0 मो0 बगिया फजल इमाम थाना कोतवाली कन्नौज ।

बरामदगी का विवरण –
1.अभियुक्त भुन्नू बाल्मीकि के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शंकर बाल्मीकि-
01. मु0अ0सं0-623/2022 धारा457/380/411 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
02. मु0अ0सं0-731/2022 धारा 457/380/411 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
03. मु0अ0सं0-113/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
04. मु0अ0सं0-464/2011 धारा-21/22 NDPS ACT थाना कन्नौज जनपद कन्नौज।
05. मु0अ0सं0-396/2020 धारा 41/413 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज।
06. मु0अ0सं0-345/2021 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त भुन्नू बाल्मीकि
1. मु0अ0सं0-364/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
2. मु0अ0सं0-423/2011 धारा 21/22 NDPS Act
कोतवाली कन्नौज।
3. मु0अ0सं0-424/2011, धारा 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली कन्नौज।

गिरफ्तार करने वाली टीम –

1. उ0नि0 विनय कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
2. हे0का0 196 सुधीर कुमार SOG टीम जनपद कन्नौज ।
3. हे0का0 191 मनोज कुमार SOG टीम जनपद कन्नौज ।
4. हे0का0 रविन्द्र कुमार SOG टीम जनपद कन्नौज ।
5. हे0का0 दुष्यन्त कुमार सर्विलांस टीम जनपद कन्नौज ।
6. का0 501 विकास अग्रहरी सर्विलांस टीम जनपद कन्नौज ।
7. का0 1120 गौरव कुमार सर्विलांस टीम जनपद कन्नौज ।
8. का0 458 नागेन्द्र सिंह कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
9. का0 456 कुलदीप कुमार कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
10. का0 145 आशीष शर्मा कोतवाली गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *