मीरानपुर कटरा पावर हाउस में संविदा कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, एसडीओ पवन मिश्रा पर लगाये गंभीर आरोप
टेन न्यूज़ !! १३ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा पावर हाउस में संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीओ पवन मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एसडीओ ने अभिषेक दिक्षित रहीमुद्दीन को मिस बिहेव कर गंदी गंदी गालियां देकर कहा कि फीडर की लाइन तत्काल चालू करो।
एसडीओ पवन मिश्रा ने रूलर पावर हाउस ऑन ड्यूटी तैनात सब स्टेशन ऑपरेटर अभिषेक दीक्षित को गली दी और भला बुरा कहा। जबकि लाइन पर शटडाउन चल रहा था।
खुदागंज फीडर पर उससे जबरदस्ती लगवाने के लिए कहा उसने दिमाग से काम लिया यह लाइन लगाने से पहले उनकी सारी बातें सुनता रहा। इतने बीच में लाइनमैन आ गया तो उसने लाईन लगाई अगर जरा भी लापरवाही होती आज हमारा एक संविदा कर्मचारी हमारे बीच में नहीं रहता। कटरा टाउन व ग्रामीण समस्त स्टाफ धरने पर बैठ गया इसकी तानाशाही से कटरा टाउन व रूरल का स्टाफ कार्य नही करेगा जब तक समाधान नहीं होगा।
पर इसी बीच एसडीओ पवन मिश्रा से. टेन न्यूज़ के पत्रकार पप्पू अंसारी से वार्ता हुई । एसडीओ पवन मिश्रा ने बताया कि मुझ पर जो आरोप लगे हैं यह सब मनगढंत आरोप हैं मैंने सिर्फ इतना कहा की इस भीषण गर्मी में किसी भी ठेकेदार की मर्जी से शटडाउन ना दिया जाए