प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की बैठक सम्पन्न
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था मे सुधार करने के दिये कड़े निर्देश।
टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@ शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठकर आयोजित की गयी।
प्रभारी मंत्री ने विभाग वार विस्तरित समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शासन के संकल्प के अनुसार योजनाओं को पारदर्शिता के साथ धरातल पर पहुंचाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि विद्युत व्यवस्थाएं सुधार किया जाए। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा संबधित क्षेत्रों में बिजली कटौती का मुद्दा उठाया गया।
उन्होंने बिजली की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये बिजली विभाग को निर्देश दिए कि विभागीय बैठक कर निर्धारित मानक अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए। जो भी विद्युत आपूर्ति में समस्याएं आ रही हो उनको तत्काल युद्ध स्तर पर सही कराया जाए। अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों की समस्याएं का निराकरण कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति में ग्रामीण हो या शहरी ट्रांसफर खराब अथवा लाइन लॉस में सुधार लाया जाए। सभी कार्य धरातल पर समय से शासन के मंशानुसार पूर्ण किए जाएं। बिजली बिलों की त्रुटियां को दूर किया जाए तथा विद्युत बिल राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में जनप्रतिनिधि सहयोग करें। उन्होने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं समय से दूर की जाए। 24 घंटे बिजली देने का सरकार का संकल्प है। सभी कार्य गंभीरता से किए जाएं।
मंत्री जी निर्देश दिए कि जिन विभागों में कार्यों में अनियमिताएं मिली है ऐसे संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाए। अग्निशमन कार्य में ध्यान देने की आवश्यकता है। बरसात से पहले सड़कों एवं पुलों का निर्माण कार्य कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुसार लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई जाए।
मंत्री जी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सरकार वृक्षारोपण के प्रति गंभीर है। वृक्ष लगाने के साथ-साथ उन्हे जीवित भी रखना है। वृक्षों का रखरखाव अच्छे तरीके से होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान सफल बनाने के लिए पहले से ही रोड मैप तैयार कर लिया जाए। वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्ष बचाने से ही लाभ मिलेगा। किसानों की फसलों की बुवाई का समय है, जो भी शासन स्तर से मिलने वाले अनुदान हो उसे समय से उपलब्ध कराया जाए।
प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रथम प्राथमिकता है। जनपद में कानून व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए जिससे क्राइम काम हो। जनपद में अवैध शराब बनने पर रोक लगाई जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अवैध शराब बनने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश को सर्वाेत्तम प्रदेश बनाने की। प्रदेश की इकोनॉमी को उठाने की। प्रदेश में राजस्व एवं रोजगार बढ़ाने का अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा निवेश के क्षेत्र में मिलकर कार्य करें शाहजहांपुर को प्रदेश में नंबर वन बनाने का कार्य करें। केंद्र एवं राज्य की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। संकल्पित होकर हर क्षेत्र में नंबर वन पर आए।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी माननीय मंत्रियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं उसका समय से कार्रवाई करते हुए अनुपालन किया जाए।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद् डॉ0 सुधीर गुप्ता, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, पुवांया विधायक चेतराम, भाजपा जिला अध्यक्ष के0सी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्रा सहित संबधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।