मीरानपुर कटरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का अकाउंटेंट गौरव प्रताप सिंह के रहस्य मय ढंग से हुआ गायब
टेन न्यूज़ !! ३० जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर
मीरानपुर कटरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का अकाउंटेंट गौरव प्रताप सिंह के रहस्य मय ढंग से हुआ गायब। आईपीएल सटोरियों के विरुद्ध एकाउंटेंट का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। शुक्रवार की प्रातः दस बजे घर से निकले गौरव प्रताप सिंह के रहस्यमयी ढँग से ग़ायब होने पर पत्नी पूजा सिँह ने लेनदेन की रंजिश में अपहरण की आशंका जतायी है।
कस्बे के मोहल्ला बंगशान निवासी गौरव प्रताप सिंह मीरपुर कटरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। तथा जैतीपुर के ग्राम खेड़ा बझेड़ा स्थित सहकारी संघ के गेँहू खरीद केन्द्र के प्रभारी थे।
शुक्रवार की प्रातः साढ़े दस बजे से गौरव प्रताप सिंह परिजनों को बिना बताए घर से ग़ायब हैं। रहस्यमय ढंग से गायब गेँहू क्रय केन्द्र प्रभारी/अकाउंटेंट गौरव प्रताप सिंह की पत्नी पूजा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
एकाउंटेंट की पत्नी पूजा सिँह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि! मेरे पति गौरव प्रताप सिंह का कस्बे के राजीव गुप्ता आकाश राठौर, सनी वर्मा से पैसों के लेन देन का विवाद था। जिस कारण मेरे पति काफी परेशान रहते थे। जिसकी पुलिस को सूचना भी दी थी।गौरव प्रताप सिंह ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था।
लेनदेन के विवाद में पत्नी पूजा सिँह ने कस्बे के राजीव गुप्ता, आकाश राठौर, सनी वर्मा द्वारा अपहरण करके गायब करने की आशंका जताई है। गौरव प्रताप सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गौरव प्रताप सिंह बता रहे हैं। कि! कस्बे के राजीव गुप्ता, आकाश राठौर, सनी वर्मा ने मेरी जिंदगी बर्बाद करदी है।
यह लोग खरीदे गए सरकारी गेँहू के तेरह लाख रुपए समेत मुझसे 65 लख रुपए लेचुके हैं।
अब मेरा पैसा मुझे वापस मुझे नहीं दे रहे हैं। पुलिस गौरव प्रताप सिंह के वीडियो पर भी जांच पड़ताल कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि !गौरव प्रताप सिंह का कस्बे के लोगो से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था। जिसका सोशल मीडिया पर गौरव ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसके आधार पर गुमशुदगी लिखकर जाँच पड़ताल की जा रही है।