• Fri. Oct 18th, 2024

कन्नौज में वादकारियों के चहरे पर आयी मुस्कान प्राधिकरण की सचिव के प्रयास से लोक अदालत में सकुशल 78,565 वादों का हुआ निस्तारित:अपर जिला जज

Bytennewsone.com

Jul 14, 2024
43 Views

कन्नौज में वादकारियों के चहरे पर आयी मुस्कान प्राधिकरण की सचिव के प्रयास से लोक अदालत में सकुशल 78,565 वादों का हुआ निस्तारित:अपर जिला जज



टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में श्री चंद्रोदय कुमार जनपद न्यायाधीश/अध्यया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री लोकेश वरूण अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री विनोद कुनार जायसवाल प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कन्नौज,

श्री शाहिद रजा पीठासीन अधिकारी एम०ए०सी०टी० कन्नौज, श्री अशोक कुमार प्रेमी, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, श्रीमती लक्ली जायसवाल अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा नवीन न्यायालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ कर आयोजन किया गया।

इसी क्रम में बाह्य न्यायालय छिबरामऊ, ग्राम न्यायालय तिर्वा एवं समस्त प्रशानिक कार्यालयों में लोक अदालत का आयोजन हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालय छिबरामऊ, ग्राम्य न्यायालय तिर्वा द्वारा भाग लिया गया। इसके अतिरिक्त नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, बार के अध्यक्ष एवं सचिव, बैंक एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक, न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।

उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जेल अधीक्षक द्वारा आज नवीन न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बंदियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों जैसे- लैम्प, एलई०डी० झालर लाईट, बल्ब, गमले टार्च, झोले, इत्र दान आदि की बिक्री हेतु स्टाल लगाया गया। लोक अदालत में आने वाले वादकारियों द्वारा उक्त उत्पादों की खरीददारी भी की गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एम०ए०सी०टी० न्यायालय में कुल 123 वाद संदर्भित किये गये जिनमें सुलह सम्झौते के आधार पर 84 वाद निस्तारित किये गये। परिवार न्यायालय में कुल 120 बाद सदर्भित किये गये जिनने सुलह समझौते के आधार पर 84 वाद निस्तारित कर 12 जोडे खुशी-खुशी अपने घर गये।

स्थायी लोक अदालत में कुल 24 वाद सदर्भित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 02. वाद निस्तारित किये गये।

सत्र न्यायालय स्तर पर कुल 625 वाद सदभित हुये, जिसमें से माननीय जनपद न्यायाधीश कोर्ट से 04 वाद निस्तारित हुये, अपर जिला जज प्रथम कोर्ट से 04 वाद निस्तारित विशेष न्यायाधीश एस०सी०/एस०टी० कोर्ट से 03 वाद निस्तारित, विशेष न्यायाधीश दिद्युत अधिनियम कोर्ट से 326 वाद निस्तारित, अपर जिला जज पचम कोर्ट से 02 वाद निस्तारित, अपर जिला जज एफ०टी०सी०-प्रथम कोट से 11 वाद निस्तारित,

अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय 01 याद निस्तारित मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायालय स्तर पर कुल 24737 वाद सदर्भित हुये जिसमें से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 6685 वाद निस्तारित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्नौज में 3677 वाद निस्तारित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिबरामऊ में 558 वाद निस्तारित, सिविल जज (सी०वि०) / एफ०टी०सी० में 3237 गाद निस्तारित, अपर सिविल जज (सी०डि०) में 3031 वाद निस्तारित, न्यायिक मजिस्ट्रेट में 3264 वाद निस्तारित, सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 49 वाद निस्तारित, अपर सिविल जज (जू०डि०) छिबरामऊ में 308 वाद निस्तारित, ग्राम न्यायालय कुल 227 वाद निस्तारित हुये।

इस प्रकार जनपद न्यायालय कन्नौज में निस्तारण हेतु कुल 25466 वाद सदर्भित किये गये थे, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर कुल 21483 वाद निस्तारित कर मु० 61061160 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूल किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रशासन स्तर पर कुल 57322 वाद सदर्भित किये गये थे, जिसमें से 57082 वाद निस्तारित किये गये जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 71381081 रूपये वादों के निस्तारण हेतु आदेशित किये गये।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु कुल 82788 याद सदर्भित हुये जिसमें से सुलह समझौते के आधार पर कुल 78565 वाद का निस्तारण कर मु० 132442241 रूपये आदेशित किय गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *