कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

शाहजहांपुर जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने के उद्देश्य से जादूगर मो0 नफीस के द्वारा जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया

By Ten News One Desk

Published on:

136 Views

शाहजहांपुर जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने के उद्देश्य से जादूगर मो0 नफीस के द्वारा जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया



टेन न्यूज़ !! 05 मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने ,उनके स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से बरेली से पधारे प्रसिद्ध जादूगर मो0 नफीस के द्वारा अपनी टीम के साथ जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया और बंदियों के द्वारा खूब तालियां बटोरी।जादू कला के कार्यक्रमों के अंतर्गत जादूगर के द्वारा किताब से लिखा हुआ गायब कर देना, डिजाइन को गायब कर देना ,बाल गायब कर देना, बाल के स्थान पर मिष्ठान बना देना, नकली सांप को असली बना देना, बच्चे को गायब कर देना, बच्चे का चूहा बना देना एवं बच्चे को जिंदा कर देना आदि करतब दिखाये

जिसे देखकर सभी बंदी अधिकारी एवं कर्मचारी आश्चर्यचकित हो गए और बंदियां के द्वारा करतल ध्वनि से कार्यक्रम को सारा कार्यक्रम में सभी बंदी जिसमें महिला एवं पुरुष बंदी शामिल थे तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी के द्वारा भागीदारी करके कार्यक्रम का आनंद लियाजादूगर के साथ मोहम्मद रेहान एवं मोहम्मद जुबेर अली के द्वारा जादू कला प्रदर्शन में सहयोग किया गया।
ज्ञातव्य है कि कारागार में बंद होने के बाद बंदियों में तनाव एवं निराशा घर कर लेती है ।जेल प्रशासन इस तरह के स्वस्थ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों का स्वस्थ मनोरंजन करने का प्रयास करता है तथा उनमें पनप रही निराशा एवं तनाव को दूर करने का प्रयास करता है

इसी कड़ी में कारागार में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,योग ,प्राणायाम, शिक्षा संबंधी कार्यक्रम कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री के निर्माण के कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि बंदी उनमें व्यस्त रहकर के जहां एक तरफ अपना स्वस्थ मनोरंजन करते हैं ,सृजनात्मक कार्यों में अपना समय व्यतीत करते हैं और साथ ही साथ अपना मानसिक ,शारीरिक स्वास्थ्य भी सुधारते हैं तथा शिक्षित एवं कौशल विकसित कर स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

शाहजहांपुर जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने के उद्देश्य से जादूगर मो0 नफीस के द्वारा जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया

Published On:
---Advertisement---
136 Views

शाहजहांपुर जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने के उद्देश्य से जादूगर मो0 नफीस के द्वारा जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया



टेन न्यूज़ !! 05 मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़ @शाहजहांपुर


शाहजहांपुर जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने ,उनके स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से बरेली से पधारे प्रसिद्ध जादूगर मो0 नफीस के द्वारा अपनी टीम के साथ जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया और बंदियों के द्वारा खूब तालियां बटोरी।जादू कला के कार्यक्रमों के अंतर्गत जादूगर के द्वारा किताब से लिखा हुआ गायब कर देना, डिजाइन को गायब कर देना ,बाल गायब कर देना, बाल के स्थान पर मिष्ठान बना देना, नकली सांप को असली बना देना, बच्चे को गायब कर देना, बच्चे का चूहा बना देना एवं बच्चे को जिंदा कर देना आदि करतब दिखाये

जिसे देखकर सभी बंदी अधिकारी एवं कर्मचारी आश्चर्यचकित हो गए और बंदियां के द्वारा करतल ध्वनि से कार्यक्रम को सारा कार्यक्रम में सभी बंदी जिसमें महिला एवं पुरुष बंदी शामिल थे तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी के द्वारा भागीदारी करके कार्यक्रम का आनंद लियाजादूगर के साथ मोहम्मद रेहान एवं मोहम्मद जुबेर अली के द्वारा जादू कला प्रदर्शन में सहयोग किया गया।
ज्ञातव्य है कि कारागार में बंद होने के बाद बंदियों में तनाव एवं निराशा घर कर लेती है ।जेल प्रशासन इस तरह के स्वस्थ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों का स्वस्थ मनोरंजन करने का प्रयास करता है तथा उनमें पनप रही निराशा एवं तनाव को दूर करने का प्रयास करता है

इसी कड़ी में कारागार में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,योग ,प्राणायाम, शिक्षा संबंधी कार्यक्रम कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री के निर्माण के कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि बंदी उनमें व्यस्त रहकर के जहां एक तरफ अपना स्वस्थ मनोरंजन करते हैं ,सृजनात्मक कार्यों में अपना समय व्यतीत करते हैं और साथ ही साथ अपना मानसिक ,शारीरिक स्वास्थ्य भी सुधारते हैं तथा शिक्षित एवं कौशल विकसित कर स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!