• Fri. Oct 18th, 2024

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा प्रति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील 40 जनपदों में बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन कराया

Bytennewsone.com

Jul 25, 2024
40 Views

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा प्रति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील 40 जनपदों में बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन कराया



टेन न्यूज़ !! २५ जुलाई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुपालन में प्रदेश में बाढ़ के प्रति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील 40 जनपदों में बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन कराया गया, जिसके अंतर्गत जनपद शाहजहॉपुर की तहसील सदर के लोधीपुल खन्नौत नदी के तट पर प्रातः 10ः00 बजे से अपर जिलाधिकारी वि0रा0 के पर्यवेक्षण में बाढ़ मॉकड्रिल कराया गया।

जिसमें विभिन्न विभाग यथा-राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, सिंचाई विभाग, पी0ए0सी0, अग्निशमन, सूचना विभाग आदि विभागो के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मॉकड्रिल में जनपद मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम पर दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न बांधों से खन्नौत नदी में 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, और बताया गया कि खन्नौत नदी के तटवर्ती कालोनियों/गांवो को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से तत्काल खाली करा लिया जाए।

सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी वि0रा0/इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा विभिन्न विभाग/प्रशासन के समस्त संबंधित अधिकारियों यथा-चिकित्सा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, पी0ए0सी0, सूचना विभाग, अग्निशमन विभाग को जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित किया गया। यह भी बताया गया कि गन्ना शोध परिषद में स्टेजिंग एरिया बनाया गया है जिसमें अपने विभाग से संबंधित समस्त राहत एवं बचाव से संबंधी उपकरणों सहित स्टेजिंग एरिया में उपस्थित हों।

समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी स्टेजिंग एरिया पर एकत्रित हुए। इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया कि मोहल्ला लोधीपुर में जलभराव की स्थिति हो गयी है, अतः लोधीपुर वासियों को तत्काल सुरक्षित/ऊंचे स्थानों पर बनाये गये राहत शिविरों में लाया जाए। परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों के माध्यम से ग्राम वासियों को राहत शरणालय जो गन्ना शोध परिषद में स्थित है उसमें प्रभावित व्यक्तियों को सुरिक्षत लाया गया।

कन्ट्रोल रूम पर दूरभाष के माध्यम से लोधीपुर में खन्नौत नदी में 02 बच्चो की डूबने की सूचना प्राप्त हुई। इंसीडेण्ट कमाण्डर द्वारा स्टेजिंग एरिया में स्थापित कैम्प से 08 बटालियन पी0ए0सी0 के इंचार्ज को डूबते हुए बच्चों को रेस्क्यू किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

पी0ए0सी0 के जवान राहत एवं बचाव के उपकरण सहित तत्काल मौके पर पहुॅच कर युवक को रेस्क्यू किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेस्क्यू किये गये बच्चों का मेडिकल ट्रीटमेंट करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से स्टेजिंग एरिया में बनें मेडिकल कैम्प में ले जाया गया। जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर नजदीकी सी0एच0सी0 में इलाज हेतु भेज दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही उपरांत मोहल्ला लोधीपुर के रेस्क्यू कर लाये गये व्यक्तियों को राहत शिविर में भोजन, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्था राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग द्वारा पशु शिविर में लाये गये प्रभावित पशुओं का टीकाकरण व चारें आदि की व्यवस्था की गयी।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी पैम्फलेट (बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान व बाढ़ के पश्चात क्या करें-क्या न करें) लोगों के मध्य वितरण कराया गया। इसके पश्चात मीडिया ब्रीफिंग में मॉक ड्रिल से सम्बन्धित सभी विभागो द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित बाढ़ से बचाव में किये जाने वाले कार्यों एवं योजनाओं का विस्तृत विवरण मीडिया कर्मियों को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *