विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

कन्नौज में पुलिस प्रशासन ने एआरटीओ ऑफिस में अचानक मारा छापा 14 व्यक्तियों को हिरासत में लिया

By Ten News One Desk

Published on:

123 Views

कन्नौज में पुलिस प्रशासन ने एआरटीओ ऑफिस में अचानक मारा छापा 14 व्यक्तियों को हिरासत में लिया



टेन न्यूज़ !! २७ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज पुलिस द्वारा आर0टी0ओ0 कार्यालय के बाहर ड्राइविंग लाइसेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 14 लोगों को हिरासत में लिया गया

विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि आर0टी0ओ0 कन्नौज के बाहर कुछ लोगों ने अपनी दुकाने एवं झोपडिया खोली हुई है जो कि आर0टी0ओ0 कार्यालय कन्नौज में ड्राइविंग लाइसेन्स एवं ड्राइविंग लाइसेन्स रिन्यूवल आदि काम करवाने हेतु लोग जाते है उन लोगों से यह कहकर कि तुम्हारा काम हमारे माध्यम से हो सकता है एवं काम कराने के बदले में अवैध वसूली करते है एवं ये लोग काम करवाने हेतु आने वाले लोगों को यह कहकर धमकाते है कि यदि तुम लोग हमारे माध्यम से काम नहीं करवाओगें तो तुम्हारा काम नही होने देगे।

अतः आज अपर जिलाधिकारी कन्नौज व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज ड़ॉ0 संसार सिंह,के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जय प्रकाश शर्मा के साथ आर0टी0ओ0 कार्यालय कन्नौज पंहुँच कर छापा मारी की कार्यवाही की गयी जिसमें करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया। जांच पडताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिरासत में लिये गये व्यक्तियों का विवरण :-

1. श्रीराम पुत्र शिव कुमार निवासी राजीपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव
2. विकास पुत्र मोहन सिंह निवासी जलालपुर ठकुरन थाना व जनपद कन्नौज
3. अभिषेक पुत्र अवधेश निवासी धरनीधरपुर नगरिया थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज
4. ऋषभ पुत्र हरिनाथ निवासी आटी कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
5. अवनेश कुमार पुत्र नाथूराम निवासी सिरसा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
6. विपिन कुमार पुत्र रामकरन निवासी निधिपुर्वा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज
7. देवेन्द्र पुत्र सोनपाल निवासी सिरसा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
8. मुलाब पुत्र दयाराम निवासी बरगांव थाना गुरसहांयगंज जनपद कन्नौज
9. अजय कुमार पुत्र पुत्तू सिंह निवासी फतेहपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
10. मो0 शमील पुत्र मो0 सफीक निवासी केदवई नगर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
11. अमर कुमार शर्मा पुत्र लालता प्रसाद निवासी मो0 देविन टोला सरायमीरा थाना व जनपद कन्नौज
12. सुमित पुत्र अजयराम निवासी लोकपुर थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज
13. शिवाकान्त पुत्र सन्तराम निवासी उदईयापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
14. हरिओम पुत्र रामसेवक निवासी रामपुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज

कन्नौज में पुलिस प्रशासन ने एआरटीओ ऑफिस में अचानक मारा छापा 14 व्यक्तियों को हिरासत में लिया

Published On:
---Advertisement---
123 Views

कन्नौज में पुलिस प्रशासन ने एआरटीओ ऑफिस में अचानक मारा छापा 14 व्यक्तियों को हिरासत में लिया



टेन न्यूज़ !! २७ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


कन्नौज पुलिस द्वारा आर0टी0ओ0 कार्यालय के बाहर ड्राइविंग लाइसेंस एवं ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले 14 लोगों को हिरासत में लिया गया

विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि आर0टी0ओ0 कन्नौज के बाहर कुछ लोगों ने अपनी दुकाने एवं झोपडिया खोली हुई है जो कि आर0टी0ओ0 कार्यालय कन्नौज में ड्राइविंग लाइसेन्स एवं ड्राइविंग लाइसेन्स रिन्यूवल आदि काम करवाने हेतु लोग जाते है उन लोगों से यह कहकर कि तुम्हारा काम हमारे माध्यम से हो सकता है एवं काम कराने के बदले में अवैध वसूली करते है एवं ये लोग काम करवाने हेतु आने वाले लोगों को यह कहकर धमकाते है कि यदि तुम लोग हमारे माध्यम से काम नहीं करवाओगें तो तुम्हारा काम नही होने देगे।

अतः आज अपर जिलाधिकारी कन्नौज व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज ड़ॉ0 संसार सिंह,के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जय प्रकाश शर्मा के साथ आर0टी0ओ0 कार्यालय कन्नौज पंहुँच कर छापा मारी की कार्यवाही की गयी जिसमें करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया। जांच पडताल कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिरासत में लिये गये व्यक्तियों का विवरण :-

1. श्रीराम पुत्र शिव कुमार निवासी राजीपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव
2. विकास पुत्र मोहन सिंह निवासी जलालपुर ठकुरन थाना व जनपद कन्नौज
3. अभिषेक पुत्र अवधेश निवासी धरनीधरपुर नगरिया थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज
4. ऋषभ पुत्र हरिनाथ निवासी आटी कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
5. अवनेश कुमार पुत्र नाथूराम निवासी सिरसा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
6. विपिन कुमार पुत्र रामकरन निवासी निधिपुर्वा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज
7. देवेन्द्र पुत्र सोनपाल निवासी सिरसा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
8. मुलाब पुत्र दयाराम निवासी बरगांव थाना गुरसहांयगंज जनपद कन्नौज
9. अजय कुमार पुत्र पुत्तू सिंह निवासी फतेहपुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
10. मो0 शमील पुत्र मो0 सफीक निवासी केदवई नगर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
11. अमर कुमार शर्मा पुत्र लालता प्रसाद निवासी मो0 देविन टोला सरायमीरा थाना व जनपद कन्नौज
12. सुमित पुत्र अजयराम निवासी लोकपुर थाना विशुनगढ जनपद कन्नौज
13. शिवाकान्त पुत्र सन्तराम निवासी उदईयापुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज
14. हरिओम पुत्र रामसेवक निवासी रामपुर थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!