अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर जिला की नगर इकाई कटरा की बैठक संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २८ जुलाई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाहजहांपुर जिला की नगर इकाई कटरा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कटरा नगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया, चुनाव अधिकारी के रूप में अभिजीत प्रताप सिंह ने बताया विद्यार्थी परिषद का 9 जुलाई 1949 से लेकर आज तक छात्र हित व राष्ट्र हित में कार्य कर रहा है,
इस दौरान प्रांत कोषाध्यक्ष मचकेन्द्र ने कहा विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों के माध्यम से समाज के हितों के लिए भी कार्य करता है।
नवीन कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, और नगर मंत्री अरिनव मिश्रा,नगर सह मंत्री रितेश , सोशल मीडिया अनुज यादव,आदि को नवीन दायित्व प्रदान किये गये।
इस दौरान आदि गुप्ता ने सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी, इस दौरान विशेरवर सिंह अध्यापक, सौरभ यादव, आर्यन शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।