पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले इसौली विधायक, टोल प्लाजा निर्माण की उठाई मांग अवैध कब्जों से मिट रहा तालाबों का अस्तित्व वर्षा जल संरक्षण प्रभावित, गांवों का जल निकासी बंद होने से मामूली बारिश में होता है जल भराव लावारिस शव की शिनाख्त कर परिजनों ने किया सुपुर्दे खाक के बाद जीवित मिला युवक पीएम के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस फीलनगर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जुलूस रूट पर लगे CCTV कैमरे
---Advertisement---

तिलहर नगर में शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण

By Ten News One Desk

Published on:

133 Views

तिलहर नगर में शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारा वफात के मौके पर दरगाह शाह शमसुद्दीन से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जो नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूम कर बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित मदरसा शमसिया फैजाने हातिम में समाप्त हुआ ।

सुबह 8 बजे मुस्लिम समाज के लोग अपने पैगंबर के जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए हाथों में हरे झंडे लेकर मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे एकत्र हुए । यहां से आर्य समाज रोड से पुराना रोडवेज होकर मीरगंज , पक्का कटरा , दिलाजक , चौहटिया , नितगंजा , हिंदूपट्टी भक्सी तिराहा होकर मदरसे में समाप्त हुआ ।

इस दौरान लोग नात पढ़ते हुए और सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते चल रहे थे । जुलूस में काबा शरीफ और गुंबद खिजरा के बने मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे ।

जुलूस में शहर इमाम शद्दन मियां , शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम , सज्जादा नशीन मुंनन मियां , मुफ्ती याद अली , मौलाना जुबैर अहमद , गुलाम अहमद , रजा कारी इदरीश , हाफिज उबेद , हाफिज फहीम , हाफिज नसीम , हाफिज जाहिद , हाफिज सोहेल मियां , नावेद रजा , सज्जादा नसीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां , शारिक हुसैन समेत भारी हुजूम शामिल रहा ।

इस मौके पर मौजमपुर स्थित मदरसा अंजुमन ए इस्लाम , उम्मर पुर तथा बहादुरगंज स्थित जंगल बाली मस्जिद से भी जुलूस निकाले गए । जुलूस के दौरान एसडीएम जीत सिंह राय , सीओ अमित कुमार चौरसिया , कोतवाल विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ निगरानी में मुस्तैद रहे ।

तिलहर नगर में शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण

Published On:
---Advertisement---
133 Views

तिलहर नगर में शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारा वफात के मौके पर दरगाह शाह शमसुद्दीन से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जो नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूम कर बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित मदरसा शमसिया फैजाने हातिम में समाप्त हुआ ।

सुबह 8 बजे मुस्लिम समाज के लोग अपने पैगंबर के जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए हाथों में हरे झंडे लेकर मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे एकत्र हुए । यहां से आर्य समाज रोड से पुराना रोडवेज होकर मीरगंज , पक्का कटरा , दिलाजक , चौहटिया , नितगंजा , हिंदूपट्टी भक्सी तिराहा होकर मदरसे में समाप्त हुआ ।

इस दौरान लोग नात पढ़ते हुए और सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते चल रहे थे । जुलूस में काबा शरीफ और गुंबद खिजरा के बने मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे ।

जुलूस में शहर इमाम शद्दन मियां , शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम , सज्जादा नशीन मुंनन मियां , मुफ्ती याद अली , मौलाना जुबैर अहमद , गुलाम अहमद , रजा कारी इदरीश , हाफिज उबेद , हाफिज फहीम , हाफिज नसीम , हाफिज जाहिद , हाफिज सोहेल मियां , नावेद रजा , सज्जादा नसीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां , शारिक हुसैन समेत भारी हुजूम शामिल रहा ।

इस मौके पर मौजमपुर स्थित मदरसा अंजुमन ए इस्लाम , उम्मर पुर तथा बहादुरगंज स्थित जंगल बाली मस्जिद से भी जुलूस निकाले गए । जुलूस के दौरान एसडीएम जीत सिंह राय , सीओ अमित कुमार चौरसिया , कोतवाल विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ निगरानी में मुस्तैद रहे ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!