• Fri. Dec 27th, 2024

तिलहर नगर में शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण

Bytennewsone.com

Sep 17, 2024
70 Views

तिलहर नगर में शानो शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, सरकार की आमद मरहबा नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारा वफात के मौके पर दरगाह शाह शमसुद्दीन से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जो नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूम कर बड़ी मस्जिद के पीछे स्थित मदरसा शमसिया फैजाने हातिम में समाप्त हुआ ।

सुबह 8 बजे मुस्लिम समाज के लोग अपने पैगंबर के जन्मदिन की खुशी मनाने के लिए हाथों में हरे झंडे लेकर मोहल्ला कच्चा कटरा स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे एकत्र हुए । यहां से आर्य समाज रोड से पुराना रोडवेज होकर मीरगंज , पक्का कटरा , दिलाजक , चौहटिया , नितगंजा , हिंदूपट्टी भक्सी तिराहा होकर मदरसे में समाप्त हुआ ।

इस दौरान लोग नात पढ़ते हुए और सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के नारे बुलंद करते चल रहे थे । जुलूस में काबा शरीफ और गुंबद खिजरा के बने मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे ।

जुलूस में शहर इमाम शद्दन मियां , शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम , सज्जादा नशीन मुंनन मियां , मुफ्ती याद अली , मौलाना जुबैर अहमद , गुलाम अहमद , रजा कारी इदरीश , हाफिज उबेद , हाफिज फहीम , हाफिज नसीम , हाफिज जाहिद , हाफिज सोहेल मियां , नावेद रजा , सज्जादा नसीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां , शारिक हुसैन समेत भारी हुजूम शामिल रहा ।

इस मौके पर मौजमपुर स्थित मदरसा अंजुमन ए इस्लाम , उम्मर पुर तथा बहादुरगंज स्थित जंगल बाली मस्जिद से भी जुलूस निकाले गए । जुलूस के दौरान एसडीएम जीत सिंह राय , सीओ अमित कुमार चौरसिया , कोतवाल विशाल प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ निगरानी में मुस्तैद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed