• Tue. Dec 3rd, 2024

मेरा युवा भारत का संदेश: सभी शाहजहांपुर जनपदवासी स्वच्छ्ता की रोशनी के साथ मनाएं दीपावली का पर्व

Bytennewsone.com

Oct 31, 2024
39 Views

मेरा युवा भारत का संदेश: सभी शाहजहांपुर जनपदवासी स्वच्छ्ता की रोशनी के साथ मनाएं दीपावली का पर्व



टेन न्यूज़ !! ३१ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


मेरा युवा भारत (माई भारत) अन्तर्गत एन वाई के शाहजहांपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में व व्यापार मंडल शाहजहांपुर सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के सहयोग से दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत शहर के मुख्य बाज़ारो में वृहद स्वच्छ्ता जागरूकता अभियान चलाकर व स्वच्छ्ता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को दीपावली के दौरान अपने आसपास साफ सफाई रखने और डस्टबिन के उपयोग को लेकर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने माई भारत अंतर्गत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी व्यापारियों, आमजनों व राहगीरों से स्वच्छ्ता के प्रति सजग रहने हेतु प्रेरित किया व सभी से बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने का भी आव्हान किया। उपस्थित जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम अंतर्गत विगत तीन दिनों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मार्केट एरिया में स्वच्छ्ता, सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों को लेकर आमजन में जागरूकता व सेवा से सीखें थीम पर आधारित अस्पतालों में माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंद मरीजो की सहायता करना शामिल हैं।

इसी क्रम में आज कार्यक्रम के आखिरी दिन शहर के सबसे बड़े और व्यस्ततम बाजार बहादुरगंज, सदर बाज़ार, तिकुनिया, खिरनी बाग, कचहरी के निकट, सदर बाज़ार पुलिस थाना सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी स्वच्छ्ता के प्रति सभी व्यापारियों, राहगीरों व आमजनों को जागरूक किया गया जिससे दीपावली में सभी लोग सुगमता से स्वच्छ व सुंदर वातावरण में खरीददारी कर सकें और उत्साहपूर्वक त्योहार मना सकें।

इस अवसर पर विभिन्न दुकानदारों को डस्टबिन भी उपलब्ध कराए गए और सभी से अपने आसपास के कूड़े को डस्टबिन में ही डालने का आग्रह किया गया। साथ ही माई भारत स्वयंसेवकों द्वारा माई भारत टी शर्ट व कैप पहनकर मार्केट एरिया में घूमकर विभिन्न पोस्टर्स, पैम्फलेट के माध्यम से भी अन्य लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया गया व स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया और स्वच्छ्ता शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी मुकेश परिहार ने सभी से कहा कि दीपावली के दौरान सभी को अपने घर की साफ सफाई के साथ साथ विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व बाज़ारो में भी स्वच्छ्ता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

इस अवसर पर नमामि गंगे डी पी ओ विनय सक्सेना, व्यापार मंडल से कंचन गुप्ता, अशोक गुप्ता, लकी खान, पंकज टंडन, हिमांशु सक्सेना, वर्क एन जी ओ सदस्य रेहान व मोहम्मद उमैर, पेस संस्था से नूर आलम, मानवता वेलफेयर सोसायटी से अमित श्रीवास्तव, नीरा श्रीवास्तव, शुभम कनौजिया, आकाश सक्सेना, मोहम्मद शादान सहित अन्य स्थानीयजन भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed