बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश तहसील सदर कन्नौज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पौध भण्डारा कार्यक्रम आयोजित
---Advertisement---

‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की महिला टीम को बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई कर मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया

By Ten News One Desk

Published on:

92 Views

‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की महिला टीम को बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई कर मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया



टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द, प्रभागीय वनाधिकारी श्री हेमन्त सेठ एवं सीएमओ बीएसएफ डॉ प्रवीण कुमार झा, कमांडेड इन चीफ श्री मनोज सुंदर याल की उपस्थित में गंगोत्री से प्रारंभ होकर गंगा सागर तक जाने वाली ‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की महिला टीम को बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई कर मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया गया l जिलाधिकारी ने टीम को जनपद का इत्र भेट किया l

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में गंगोत्री से गंगासागर के लिए बीएसएफ महिला जवानों का दल एक ऐतिहासिक यात्रा के लिए मां गंगा की गोद में निकला है।

पूरी टीम राफ्टिंग के माध्यम चल रही है और जो महत्वपूर्ण स्थान हैं वहां लोगों से मिलकर दो संदेश दे रहे हैं। जिसमे एक मां गंगा की निर्मलता व अविरलता बनाये रखने और दूसरा “महिला सशक्तिकरण” हेतु महिलाओं को स्वालंबन की बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि एक दल कन्नौज में रुककर कन्नौज, कन्नौज के इत्र व कल्चर, भूमि, पर्यावरण का अनुभव लिया।

बच्चों के उत्साह बर्धन व महिलाओं के मोटिवेशन हेतु कई कार्यक्रम हुए जिसमें राफ्टिंग टीम की बालिकाओं/महिलाओं ने अपना- अपना अनुभव भी साझा किया। कहा कि ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ टीम अगले पढ़ाव के लिए जनपद कन्नौज से प्रस्थान कर रही है, उनकी यह मेहनत निश्चय रूप से मां गंगा की निर्मलता व अविरलता और महिलाओं को जागरूक करने में सहायक बनेगी।

इस अवसर पर जोन-3 कमांडेंट श्री दिनेश सिंह, असिस्टिेंट कमांडेट श्री विकास सिंह, महिला लीडर सुश्री प्रिया मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉo पूरन सिंह सहित बीएसएफ के जवान व छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।

 

‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की महिला टीम को बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई कर मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया

Published On:
---Advertisement---
92 Views

‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की महिला टीम को बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई कर मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया



टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द, प्रभागीय वनाधिकारी श्री हेमन्त सेठ एवं सीएमओ बीएसएफ डॉ प्रवीण कुमार झा, कमांडेड इन चीफ श्री मनोज सुंदर याल की उपस्थित में गंगोत्री से प्रारंभ होकर गंगा सागर तक जाने वाली ‘ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ की महिला टीम को बड़े हर्षोल्लास के साथ विदाई कर मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया गया l जिलाधिकारी ने टीम को जनपद का इत्र भेट किया l

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में गंगोत्री से गंगासागर के लिए बीएसएफ महिला जवानों का दल एक ऐतिहासिक यात्रा के लिए मां गंगा की गोद में निकला है।

पूरी टीम राफ्टिंग के माध्यम चल रही है और जो महत्वपूर्ण स्थान हैं वहां लोगों से मिलकर दो संदेश दे रहे हैं। जिसमे एक मां गंगा की निर्मलता व अविरलता बनाये रखने और दूसरा “महिला सशक्तिकरण” हेतु महिलाओं को स्वालंबन की बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि एक दल कन्नौज में रुककर कन्नौज, कन्नौज के इत्र व कल्चर, भूमि, पर्यावरण का अनुभव लिया।

बच्चों के उत्साह बर्धन व महिलाओं के मोटिवेशन हेतु कई कार्यक्रम हुए जिसमें राफ्टिंग टीम की बालिकाओं/महिलाओं ने अपना- अपना अनुभव भी साझा किया। कहा कि ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान’ टीम अगले पढ़ाव के लिए जनपद कन्नौज से प्रस्थान कर रही है, उनकी यह मेहनत निश्चय रूप से मां गंगा की निर्मलता व अविरलता और महिलाओं को जागरूक करने में सहायक बनेगी।

इस अवसर पर जोन-3 कमांडेंट श्री दिनेश सिंह, असिस्टिेंट कमांडेट श्री विकास सिंह, महिला लीडर सुश्री प्रिया मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉo पूरन सिंह सहित बीएसएफ के जवान व छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!