शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी लकड़ी के खोखे नुमा दुकान में लगी आग, कई लाख का हुआ नुकसान
टेन न्यूज़ !! ११ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।
नगर में नेशनल हाईवे असद मियां की कोठी के समीप लकड़ी के खोखे नुमा दुकान में आग लग गई। आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान।
नगर के मोहल्ला वंगशान निवासी पत्रकार फरीद अंसारी अपनी टी स्टॉल नाश्ता कॉर्नर की लकड़ी से बना खोखे नुमा दुकान चलाकर अपना गुजारा किया करते थे है।
सोमवार सुबह तड़के लगभग 3 बजे बिजली के खंबे से निकली चिंगारी ने लकड़ी के खोखे नुमा दुकान पर गिरी कुछ समय बाद चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया। लकड़ी के खोखे नुमा दुकान धू धू कर जलने लगी। लकड़ी के खोखे नुमा दुकान सहित उसमें रखा टी स्टॉल नाश्ता कॉर्नर का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया।
दुकान स्वामी रिपोर्टर फरीद अंसारी ने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।