ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, चालक गम्भीर रूप से हुआ घायल
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा जलालाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरपुर चौराहे के पास बाइक सवार कांट थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली निवासी बाइक सवार राजबहादुर सिंह 65 वर्ष की ट्रक से दबकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। बाइक को राजबहादुर सिंह का पुत्र वीर सिंह 21 वर्ष चला रहा था।
जो घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया है। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल वीर सिंह को इलाज के लिए कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया है।
मृतक राज बहादुर सिंह के परिजनों ने बताया है कि राज बहादुर सिंह बाइक से अपने पुत्र वीर सिंह के साथ बरेली अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे कि खैरपुर चौराहे के पास ट्रक से दबाकर मृत्यु हो गई है। और वीर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओम शंकर शुक्ल ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर से ट्रक को पकड़कर हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवा दिया गया है। घायल वीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।