• Wed. Mar 12th, 2025

नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए

Bytennewsone.com

Jan 31, 2025
27 Views

नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए।बता दें कि नेकी की दीवार की टीम के सदस्यों ने गरीबों को सर्दी से राहत दिलाने की दिशा में स्टेशन रोड पर स्थित मोहित गुप्ता राइस मिल परिसर में लोगों के सहयोग से सर्दियों में कपड़े मुहैया कराए।

शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन से पूर्व नेकी की दीवार स्थल पर बुजुर्गो एवं असहाय वर्ग के लोगों को कंबल और शाल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में संयोजक प्रकाश गंगवार, मोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, शोभित गुप्ता, अभिषेक आनंद,मोहित मिश्रा,श्रीओम त्रिपाठी,विनोद गंगवार, श्रीओम गुप्ता, राजीव गंगवार, रिंकू गंगवार,लविश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed