शाहजहांपुर में ग्राम चौकीदारों को साइकिल व ड्रेस-किट का वितरण, पुलिस व्यवस्था को मिलेगी मजबूती हमीरपुर में BJP नेता प्रीतम सिंह पर मुकदमा दर्ज, पुत्र और पेट्रोल पंप कर्मी भी नामजद दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का हुआ समापन, महासचिव सौरव द्विवेदी ने दिए प्रवचन मीरानपुर कटरा में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व यातायात जागरूकता को लेकर दिखी सख्ती कन्नौज पुलिस ने दो सातिर व्यक्तियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
---Advertisement---

नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए

By Ten News One Desk

Published on:

143 Views

नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए।बता दें कि नेकी की दीवार की टीम के सदस्यों ने गरीबों को सर्दी से राहत दिलाने की दिशा में स्टेशन रोड पर स्थित मोहित गुप्ता राइस मिल परिसर में लोगों के सहयोग से सर्दियों में कपड़े मुहैया कराए।

शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन से पूर्व नेकी की दीवार स्थल पर बुजुर्गो एवं असहाय वर्ग के लोगों को कंबल और शाल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में संयोजक प्रकाश गंगवार, मोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, शोभित गुप्ता, अभिषेक आनंद,मोहित मिश्रा,श्रीओम त्रिपाठी,विनोद गंगवार, श्रीओम गुप्ता, राजीव गंगवार, रिंकू गंगवार,लविश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए

Published On:
---Advertisement---
143 Views

नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए



टेन न्यूज़ !! ३१ जनवरी २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को असहाय एवं वृद्ध जनों को गरम शॉल और कंबल वितरित किए गए।बता दें कि नेकी की दीवार की टीम के सदस्यों ने गरीबों को सर्दी से राहत दिलाने की दिशा में स्टेशन रोड पर स्थित मोहित गुप्ता राइस मिल परिसर में लोगों के सहयोग से सर्दियों में कपड़े मुहैया कराए।

शुक्रवार को कार्यक्रम के समापन से पूर्व नेकी की दीवार स्थल पर बुजुर्गो एवं असहाय वर्ग के लोगों को कंबल और शाल बांटकर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में संयोजक प्रकाश गंगवार, मोहित गुप्ता, राहुल गुप्ता, शोभित गुप्ता, अभिषेक आनंद,मोहित मिश्रा,श्रीओम त्रिपाठी,विनोद गंगवार, श्रीओम गुप्ता, राजीव गंगवार, रिंकू गंगवार,लविश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment