• Tue. Dec 24th, 2024

तिलहर कोतवाली पुलिस की एक बड़ी सफलता अफीम व डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Jun 7, 2024
72 Views

तिलहर कोतवाली पुलिस की एक बड़ी सफलता अफीम व डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई अनुज चौधरी और प्रमोद कुमार, मोहित सिंह व कांस्टेविल नवीन पंवार ने हाईवे स्थितसरऊ पुलिया के नीचे से जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव डहरपुर खुर्द निवासी पाल पुत्र 23 तथा जनपद बरेलीके थाना भुता थाना क्षेत्र के गांव कंजा चकरपुर निवासी संतराम पुत्र 22 को500 ग्राम अफीम और5किलो (पोस्ता छिलका) डोडा सहित गिरफ्तार कर लिया है।

तस्करों ने बताया कि वह लाइसेंसी खेती करने वाले किसानों से अफीम औरडोडा थोड़ा-थोड़ा करके खरीद लेते हैं।बाद में राहगीरों और ढाबों पर अच्छे पैसों में बेचकर अपनी गुजर-बसर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *