तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही बस गहरी खाई जा में गिरी
टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर-निगोही मुख्य मार्ग पर डडिया गांव के पास आज सुबह लगभग 3 बजे एक बस गहरी खाई जा में गिरी। नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से आ रही इस बस में लगभग 54 यात्री सवार थे।
बस खाई में गिरने के बाद यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
बस चालक अमनदीप ने बताया कि वह अमन टूरिस्ट की बस से नेपाल बॉर्डर के कृष्णानगर से बलरामपुर होते हुए चंडीगढ़, पंजाब जा रहा था। उसकी बस में महिलाएं, बच्चे और पुरुष सहित कुल लगभग 50 यात्री सवार थे। जिसे शाहजहांपुर होते हुए NH 30 मुख्य हाईवे से जाना था। चालक ने बताया सड़क पर आवारा जानवरों को बचाने के प्रयास में बस सड़क के किनारे उतर गई और खाई में जा गिरी।
स्थानीय बिरसिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बस को खाई से बाहर निकालने कार्य जारी आसपास के ग्रामीण और यात्री भी बस को निकालने में मदद करते नजर आए।







