आकाशीय बिजली गिरने से गाय घायल, दिलावरपुर आश्रम के बाबाजी कुलदीप कुमार त्रिपाठी कर रहे देखभाल, प्रशासन से मदद की गुहार
टेन न्यूज़ !! १३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्टर : नीरज प्रताप सिंह, लोकेशन : छिबरामऊ (कन्नौज)
कन्नौज जनपद के तहसील छिबरामऊ में ग्राम पंचायत बरगावा के ग्राम दिलावरपुर आश्रम में बाबाजी कुलदीप कुमार त्रिपाठी कई आवारा एवं छोड़ी हुई गायों, गोवंसों को अपने आश्रम में संरक्षण देकर उनकी देखभाल करते हैं
विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से आश्रम की एक गाय कमर के हिस्से से गंभीर रूप से घायल हो गई,
लगातार देख-रेख व दवाई के बावजूद भी गाय की हालत बिगड़ रही है जिससे गाय के साथ ही उसके पेट में पल रहे गोवंश को भी खतरा है
बाबा जी ने बताया की वो कई दिन से पशुधन संजीवनी हेल्पलाइन 1962 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर लगातार फोन भी कर रहे हैं एवं शासन प्रशासन से गाय की इलाज के लिए मदद की गुहार भी कर रहे हैं लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते गाय व उसके पेट में पल रहे गोवंश को जान का खतरा गंभीर रूप से बढ़ गया है,
टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ (कन्नौज) से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट