• Sat. Nov 9th, 2024

दानवीर भामाशाह की जयन्ती के अवसर पर ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ का हुआ भव्य आयोजन

Bytennewsone.com

Jun 29, 2024
46 Views

दानवीर भामाशाह की जयन्ती के अवसर पर ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ का हुआ भव्य आयोजन



‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के अवसर पर कई उद्यमियों को किया गया सम्मानित।


टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@ शाहजहांपुर


प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद में दानवीर भामाशाह की जन्यती व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में राज्य कर विभाग और औ‌द्योगिक विकास विभाग के द्वारा तथा जिला प्रशासन, शाहजहाँपुर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन गन्ना विकास संस्थान, लोधीपुर, शाहजहाँपुर में किया गया।

उपायुक्त/नोडल, राज्य कर प्रवेश तोमर ने कहा कि दानवीर भामाशाह के दिवस के अवसर पर व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में टैक्स के माध्यम से उद्योग कर रहे हैं तथा जनपद में जो उद्योग स्थापित कर रहे हैं वह अपने उद्योग में सफल रहे आपके उद्योग के आसपास छोटे-छोटे भी व्यापारी उद्योग लगाकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें भी लाभ मिल रहा है, तभी भामाशाह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं होती हैं तो उसका निराकरण तत्काल प्रशासन करता है। उन्होंने दानवीर भामाशाह के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के निर्माण हेतु तत्पर रहने हेतु आह्वान किया गया।

इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद एवं जरी जरदोजी सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए। राज्य कर विभाग के अधिकारी/औ‌द्योगिक विकास विभाग के अधिकारी और व्यापार मण्डल और टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इस अवसर पर जनपद के 02 बड़े करदाताओं सुमित्रा सन्स, टाउन हाल एवं दुर्गा इण्टरप्राइजेज, पुवायाँ को जी०एस०टी० विभाग की ओर से सम्मानित किया गया तथा पेसिफिक हैल्थकेयर की डायरेक्टर रचना मोहन को औ‌द्योगिक विकास विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कपिल कुमार, उपायुक्त, राज्य कर खण्ड-1 के द्वारा किया गया। उन्होंने दानवीर भामाशाह के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। व्यापार मण्डल की तरफ से कमल किशोर गुप्ता, कुलदीप सिंह दुआ, सलाहुद्दीन इत्यादि ने अपने विचार रखें।

इस दौरान राज्य कर विभाग के उपायुक्त प्रवेश तोमर, श्यामाकान्त यादव, आलोक कुमार श्रीवास्तव, कपिल कुमार तथा सहायक आयुक्त संजू राय, प्रशान्त कुमार सिंह, योगेन्द्र कुमार एवं राज्य कर अधिकारी डा० हरित कुमार, पवन कुमार, शशि गुप्ता, रंधीर सिंह, विमलेश कुमार, सेण्ट्रल जी०एस०टी० से आर०बी० साहू, जिला औ‌द्योगिक विकास केन्द्र से सुजाता सिंह तथा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed