तिलहर में श्रीराम कथा की भव्य कलश यात्रा, सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता; सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
टेन न्यूज़ !! १८ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के तिलहर नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाली नौ दिवसीय श्रीराम कथा और 21 कुंडीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। सैकड़ों महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और जयघोष कर स्वागत किया।
धार्मिक आयोजन का शुभारंभ निजामगंज स्थित घोड़ी वाले बाबा मंदिर से हुआ, जहाँ महिलाओं ने विधिवत पूजन कर कलश धारण किया। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों और मुख्य चौक-चौराहों से गुजरते हुए कथा स्थल तक पहुँची। आयोजन समिति के अनुसार, श्रीराम कथा 18 से 26 नवंबर तक चलेगी, जिसका वाचन कथावाचक गोविंदाचार्य नैमिष वालों द्वारा किया जाएगा। वहीं 21 कुंडीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ भी इसी अवधि में संपन्न होगा।
यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई। पूरे मार्ग पर पुलिस कर्मी मुस्तैदी से डटे रहे ताकि भव्य यात्रा में किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
कलश यात्रा में नगर पालिका और आयोजक—सभासद राधारमण मिश्रा, पंकज सक्सेना, रजनीश मिश्रा, डॉ. प्रमोद मिश्रा, संजय मिश्रा, अमर सक्सेना, सोनू खन्ना, प्रेमनाथ, अजय, संजय, शिवम, आशु सहित सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे। धार्मिक माहौल से पूरा नगर भक्तिरस में सराबोर हो उठा। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट







