कन्नौज पहुंचा 25 हजार कांवड़ियों का जत्था, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, भंडारे और पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
श्रावण मास में शिवभक्ति का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। हरदोई जिले के मल्लावां से निकला 25 हजार कांवड़ियों का विशाल जत्था शनिवार को कन्नौज पहुंचा। महादेवी घाट पर गंगाजल भरकर यह जत्था गौरीशंकर मंदिर की ओर रवाना हुआ। इस दौरान पूरे शहर में भक्ति, आस्था और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कांवड़ियों के स्वागत के लिए भाजपा, सपा सहित कई संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह सेवा स्टॉल लगाए। कहीं शरबत तो कहीं फल-मिठाई व ठंडे जल की व्यवस्था रही। नगरपालिका अध्यक्ष कौसर जहां के प्रतिनिधि हाजी रहीस के नेतृत्व में बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रोड डायवर्जन लागू किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
कांवड़िए बोर्डिंग ग्राउंड में एकत्रित होकर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इसके बाद जत्था गौरीशंकर मंदिर की ओर रवाना हो रहा है। पूरे मार्ग को झंडों, पोस्टरों और भगवा रंग की सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे पूरा शहर भक्ति में सराबोर नजर आया।
कांवड़ यात्रा के स्वागत में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। घरों की छतों से पुष्प वर्षा, जलपान की व्यवस्था और नारेबाजी के साथ श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया गया।
“कांवड़ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा का पर्व बन गया है,”
— हाजी रहीस, प्रतिनिधि, नगर पालिका अध्यक्ष।