तिलहर नेशनल हाइवे पर देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला, रोडवेज बस ने सामने चल रही कार को जोरदार टक्कर मारी
टेन न्यूज़ !! २३ नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर नेशनल हाइवे पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 1:30 बजे पावर हाउस के सामने एक रोडवेज बस ने सामने चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के समय कार में करीब 7–8 लोग सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही कार कुछ दूरी तक घिसटती चली गई, लेकिन गनीमत रही कि सभी सवार सुरक्षित रहे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। कार मदनापुर क्षेत्र के लोगों की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही तिलहर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रोडवेज बस और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे के बाद कुछ समय तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि बाद में यातायात सामान्य कर दिया गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट







