135 Views
मीरानपुर कटरा नगर की रिज़वी इलेक्ट्रिकल दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लाखों का इलेक्ट्रिकल सामान हुआ ख़ाक

टेन न्यूज़ ! २४ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा मुशर्रफ़ खान की पुलिया के समीप मोहल्ला अफ़रीदी . रिज़वी इलेक्ट्रिकल की दुकान में रात को दो बजे के आसपास शार्टसर्किट या किसी और करण से लगी आग
कई घंटों की मशक़्क़त के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर क़ाबू पाया। दुकान में हुआ लाखों का नुक़सान।
दुकान के मालिक शरीफ़ मियाँ और उनके बेटे रिज़वान को मोहल्ले के लोगो ने फ़ोन किया उसके बाद फ़ोन करते ही तुरंत फायर विग्रेड मौके पर पहुँच गई और लगभग 2 घंटे में आग में आग पर क़ाबू पाया गया।